1 / 7महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) अगले महीने से अपने ट्रैक्टरों की कीमत में वृद्धि करेगी।2 / 7कंपनी ने सोमवार को कहा कि बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए उसने यह निर्णय किया है। 3 / 7शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसकी ट्रैक्टर इकाई महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर एक जनवरी 2021 से ट्रैक्टरों की कीमत में वृद्धि करेगी। 4 / 7कंपनी ने कहा कि कई तरह की विनिर्माण लागत और सामानों की कीमत में वृद्धि के चलते ऐसा करना जरूरी हो गया है। 5 / 7पिछले हफ्ते महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत भी एक जनवरी से बढ़ाने की घोषणा की थी।6 / 7महिंद्रा के अलावा कई अन्य वाहन कंपनियां पहले ही अगले महीने से विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।7 / 7कंपनी ने कहा है कि कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि और अन्य इनपुट लागत के चलते दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। (सभी फोटो फाइल)