Yodha Box Office Collection Day 4: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, कमाए बस इतने करोड़
By संदीप दाहिमा | Updated: March 19, 2024 12:03 IST2024-03-19T12:01:06+5:302024-03-19T12:03:07+5:30

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, फिल्म ने संडे को 7 करोड़ की कमाई की थी।

लेकिन मंडे को फिल्म सिर्फ 2.15 करोड़ पर सिमट कर रह गई है, ये आंकड़े वेबसाईट sacnilk के अनुसार हैं।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म योद्धा को अजय देवनग की 'शैतान' से कड़ी टक्कर मिल रही है।

योद्धा की कहानी एक प्लेन हाईजैक्ड पर दिखाई गई है और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक कमांडो की भूमिका में हैं।

फिल्म योद्धा में राशि खन्ना, दिशा पटानी, तनुज विरवानी और रोनित रॉय लीड रोल में हैं।

















