1 / 8हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। उर्वशी रौतेला का लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी वायरल हो रहा है।2 / 8इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला ब्लैक डीपनेक और हाई थाई स्लिट ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं।3 / 8उर्वशी रौतेला ने ड्रेस के साथ मैचिंग जूलरी भी कैरी की है, जो उनके लुक की खूबसूरती को और बढ़ा रही है। उर्वशी रौतेला के फैन्स उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।4 / 8सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में तहलका मचाती रहती हैं।5 / 8हाल ही में उर्वशी रौतेला का इंटरनेशन सॉन्ग 'वर्साचे बेबी' का अरेबिक वर्जन रिलीज हुआ है।6 / 8उर्वशी रौतेला ने अपने करियर की शुरुआत एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह 'साहब द ग्रेट' से हुई। 7 / 8उर्वशी मस्ती सीक्वल ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी नज़र आयी है, जिसमे वह भूत बनी है। उर्वशी की हालिया रिलीज़ फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' है।8 / 8उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 37 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।