Tiger 3 Box Office Collection Day 4 Day 5 Salman khan film earn rs 178-83 crore
Tiger 3 Box Office: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के शोर में धीमी पड़ी टाइगर 3, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़ By संदीप दाहिमा | Published: November 16, 2023 06:14 PM2023-11-16T18:14:14+5:302023-11-16T18:14:14+5:30Next Next दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती नजर आ रही है। (फोटो - इंस्टाग्राम) सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिर एक बार दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 44.5 करोड़ और दूसरे दिन फिल्म ने 59.25 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे दिन फिल्म ने 44.3 करोड़ और चौथे दिन सिर्फ 21.1 करोड़ ही कमाई कर पाई है। खबरों की माने तो वर्ल्ड कप 2023 के चलते फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है। फिल्म में सलमान और इमरान हाशमी के फाइट सीन है जो दर्शकों को काफी पंसद आ रहे हैं।टॅग्स :सलमान खानकैटरीना कैफइमरान हाशमीबॉक्स ऑफिस कलेक्शनहिन्दी सिनेमा समाचारSalman KhanKatrina KaifEmraan HashmiBox office collectionbollywood newsशेअर :