1 / 7दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में मालदीव से वेकेशन मनाकर लौट चुकी है 2 / 7सोनाक्षी सिन्हा ने अपने मालदीव वैकेशन की तस्वीरें अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही3 / 7उनकी ये बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं4 / 7सोनाक्षी सिन्हा ने कभी सनसेट एन्जॉय करते हुए फोटो शेयर की तो कभी समुंदर में गोते लगाते हुए5 / 7 हर पिक्चर में सोनाक्षी बहुत ही हॉट नज़र आईं6 / 7 सोनाक्षी ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें स्कूबा डाइवर का लाइसेंस मिल चुका है. सोनाक्षी ने कहा है कि लंबे समय से वह इसे पाना चाहती थीं और फाइनली यह अब उन्हें मिल गया है. 7 / 7वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी जल्द ही संजय दत्त और अजय देवगन के साथ 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नज़र आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही और शरद केलकर भी हैं.