1 / 7वाणी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शमशेरा' की शूटिंग को लेकर काफी बिजी चल रही हैं, इसी बीच फिल्म की शूटिंग से ब्रेक वाणी मुंबई में बेहद सिंपल लुक में नजर आईं।2 / 7यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में वाणी कपूर के साथ रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।3 / 7इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज़ हुआ था जिसमे टैगलाइन रखी गई है 'कर्म से डकैत और धर्म से आजाद।'4 / 7वाणी और रणबीर की इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं, इससे पहले करण 'अग्निपथ' और 'ब्रदर्स' जैसे फिल्में बना चुके हैं।5 / 7वाणी आखिरी बार फिल्म 'बेफिक्रे' में नजर आईं थी।6 / 7वाणी के साथ लीड रोल में रणवीर सिंह दिखे थे, फिल्म में वाणी और रणबीर के बीच काफी किसिंग सीन्स थे।7 / 7बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वाणी ने फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से की थी।