1 / 9सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' (2003) में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला भला किसको याद नहीं है।2 / 9 फैंस को अपनी पहली ही फिल्म में दीवाना करने वाली भूमिका चावला का आज जन्मदिन है। भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 में हुआ था।3 / 9सलमान के साथ करियार की शुरुआत करने वाली भूमिका बहुत की कम फिल्मों में नजर आईं थीं। लेकिन फिल्मों में सफर शुरू करने से पहले उन्होंने मॉडल के तौर पर खुद की पहचान बनाई थी।4 / 9मॉडिंग के दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म से की थी उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। 5 / 9इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा आइए आज भूमिका के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम किस्सों को जानते हैं।6 / 9एक आर्मी परिवार में जन्मीं भूमिका ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में की। लेकिन अभिनय का शौक रखने के कारण वह 1997 में मुंबई पहुंच गईं। जिसके बाद उन्हें ऐड और हिंदी म्यूजिक एल्बम में काम करने का मौका मिला।7 / 9एक के बाद एक ऐड करने के बाद भूमिका को अदनान सामी और उदित नारायण के म्यूजिक एल्बम में करने का मौका मिला और उन्होंने यहीं से सबको अपनी तरफ खींचा।8 / 9इसके बाद भूमिका को जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मौका मिल गया। साल 2000 में भूमिका चावला ने 'युवाकुडु' नाम की पहली फिल्म की।9 / 9तेरे नाम के बाद उन्होंने साल 2004 में फिर सलमान खान के साथ फिल्म 'दिल ने जिसे अपना कहा' की। फिल्म में प्रीति जिंटा भी अहम किरदार में थीं, हालांकि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।