1 / 10सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सबसे चर्चित नाम रिया चक्रवर्ती का है। रिया पे लगे आरोपों और पूछताछ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं।2 / 10रिया ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की हैं। इससे अलग रिया के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है।3 / 10रिया के पिता आर्मी में डॉक्टर हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं। उसका एक भाई है जिसका नाम शेविक है।4 / 102009 में, वह एमटीवी के रियलिटी शो Teen Diva में पहली रनर-अप थीं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एमटीवी के लिए वीडियो जॉकी बनने के लिए ऑडिशन दिया और बाद में उनका चयन हो गया।5 / 10वीजे के रूप में, उन्होंने कॉलेज बीट, टिकटैक जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी की। एक टीवी कार्यक्रम की मेजबानी करने के बाद, रिया ने अभिनय करियर बनाना शुरू किया।6 / 10रिया इंजीनियरिंग कर रही थी, हालांकि उन्होंने अभिनय करियर के लिए इंजीनियरिंग छोड़ दी। 2012 में उन्हें पहला ब्रेक 2012 मिला। उन्होंने अपनी तेलुगु फिल्म की शुरुआत तुनिगा तुनिगा से की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।7 / 10पिछले 8 सालों में 2012 से 2020 तक रिया ने कुल 7 फिल्में की लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई।8 / 10लेकिन रिया के पिछले दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न को देखें तो उनकी सालाना आमदनी करीब 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये है। मुंबई में उनकी करोड़ों की संपत्ति है। मुंबई में उनके दो फ्लैट हैं।9 / 10caknowledge.com के मुताबिक 2021 में इसकी नेटवर्थ 11 करोड़ रुपये है। रिया महीने में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा कमाती हैं। उनकी साल भर की कमाई 30 लाख रुपये से ज्यादा है.10 / 10ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक रिया एक फिल्म के लिए 30 लाख रुपये चार्ज करती हैं।