1 / 6जॉन अब्राहम और मौनी रॉय स्टारर फिल्म 'RAW - Romeo Akbar Walter' का ट्रेलर आज मेकर्स द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है।2 / 6ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की एक्ट्रेस मौनी रॉय का बेहद हॉट और बोल्ड अवतार देखने को मिला, बता दें फिल्म 'गोल्ड' के बाद मौनी का जलवा इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है।3 / 6जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में सिकंदर खेर भी नजर आएंगे।4 / 6जॉन अब्राहम पिछले कुछ दिनों से देशभक्ति और आर्मी वाली ही फिल्मों में एक्ट करते दिखाई दे रहे हैं। RAW - Romeo Akbar Walter से पहले परमाणु, सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं।5 / 6फिल्म निर्माता बंटी वालिया भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान नजर आए।6 / 6फिल्म 'RAW - Romeo Akbar Walter ' की पूरी स्टारकास्ट ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर नजर आई, बता दें यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।