1 / 7आज पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, लेकिन आलिया की ये सभी तस्वीरे एक रात पहले की है जब उन्होंने मुंबई एक रेस्तरां में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।2 / 7इन सभी तस्वीरों में आलिया बेहद बोल्ड और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। आलिया के फैंस जल्द ही उन्हें बड़े पर्दे पर देखेंगे।3 / 7जी हां आली जल्द ही सैफ अली खान की फिल्म ''जवानी जानेमन'' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।4 / 7खबरें पहले यह आ रही थी कि इस फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आएंगी, लेकिन मेकर्स ने अपना मन बदलकर आलिया का नाम इस फिल्म के लिए चुना है।5 / 7इस फिल्म की कहानी बाप और बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी। इस फिल्म आलिया सैफ की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी।6 / 7आलिया फर्निचरवाला पूजा बेदी के पूर्व पति फरहान इब्राहिम फर्निचरवाला की बेटी हैं।7 / 7आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर आलिया के 3 लाख 61 हजार फॉलोअर्स हैं।