1 / 8मॉडल और एक्ट्रेस तारा सुतारिया हाल ही में अपनी मां के साथ जुहू में पीवीआर में फिल्म देखने पहुंची।2 / 8तारा सुतारिया इस साल बॉलीवुड में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से कदम रख चुकी हैं।3 / 8तारा के साथ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे भी लीड रोल में थे।4 / 8करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था।5 / 8तारा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद अब अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी में लगी हुई हैं।6 / 8तारा जल्द ही फिल्म 'मरजावां' में एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी।7 / 8हाल ही में तारा के हाथ मिलन लुथरिया की फिल्म भी लगी है, इस फिल्म सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी लीड रोल में होंगे।8 / 8इस इस लुक में अपनी मां के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं।