1 / 8साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा रकुल प्रीत सिंह इन दिनों बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा रही हैं। रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी फिल्म आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' के प्रमोशन में बिजी हैं।2 / 8लेकिन फिल्म प्रमोशन में बिजी होने के बावजूद रकुल बांद्रा के रेस्तरां में लंच एन्जॉय करने के बाद दिखीं।3 / 8सफेद शर्ट और ब्लू जीन्स में रकुल प्रीत सिंह सिंपल लुक में नजर आईं।4 / 8अब अगर इस फिल्म की बात करें तो रकुल के अलावा अजय देवगन और तब्बू भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।5 / 8फिल्म के ट्रेलर और कई गाने मेकर्स द्वारा रिलीज़ किए जा चुके हैं। जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।6 / 8रकुल इस फिल्म में अजय देवगन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं।7 / 8अकीव अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी महीने 17 मई को रिलीज़ होने जा रही है।8 / 8हाल ही में रकुल कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस के साथ अपनी फिल्म के 'हौली हौली' सॉन्ग पर डांस करती दिखी थीं।