1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों लगातार अपनी आने वाली फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' के प्रमोशन में जुट चुकी हैं।2 / 8हाल ही में ईशा ने मुंबई के जुहू में अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से मुलाकात की।3 / 8ईशा गुप्ता की यह फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।4 / 8केतन पटेल, कमलेश सिंह कुशवाहा और स्वाति सिंह द्वारा निर्मित यह फिल्म अशोक नंदा के निर्देशन में बनी है।5 / 8इस फिल्म में ईशा गुप्ता के अलावा अनुपम खेर और कुमुद मिश्रा भी लीड रोल में हैं।6 / 8ईशा इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी।7 / 8ईशा आखिरी बार फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आईं थी।8 / 8ईशा को इस नए लुक में देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।