1 / 7सोनम कपूर स्कूल की लड़कियों को सैनिटरी पैड बांटती दिखीं।2 / 7अक्षय कुमार और सोनम कपूर की फिल्म 'पैडमैन' अगले महीने 9 फरवरी को रिलीज़ होगी।3 / 7इन तस्वीरों में आप देख सकतें हैं कि किस तरह सोनम ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया है।4 / 7सोनम के साथ फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्की भी स्कूल पहुंचे।5 / 7वैसे देखा जाए तो सोनम ने इस कदम को उठाकर अपने फैंस के दिलों को जीत लिया हैं।6 / 7सैनिटरी पैड बांटते समय सोनम ने बच्चों से बातचीत करते हुए पीरियड्स के दौरान हाइजीन की भी जानकारी दी।7 / 7इस फिल्म में सोनम के साथ राधिका आप्टे भी लीड रोल में हैं।