1 / 7माधुरी दीक्षित शनिवार को अपने पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ हॉलीवुड की बेहद पॉपुलर फिल्म Avengers Endgame देखने पहुंचीं।2 / 7इस दौरान माधुरी कैजुअल लुक में दिखीं, वहीं उनके रेड टी-शर्ट और जीन्स में नजर आए।3 / 7माधुरी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'कलंक' में लीड एक्ट्रेस हैं।4 / 7इस फिल्म में माधुरी के साथ वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य किरदार में हैं।5 / 7इस फिल्म 'कलंक' से पहले माधुरी टोटल धमाल में नजर आईं थी।6 / 7अगर फिल्म Avengers Endgame की बात करें तो यह साल 2019 की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।7 / 7जहां 'कलंक' ने पहले दिन 21.60 करोड़ की कमाई की थी। वहीं Avengers Endgame 53.10 करोड़ की कमाई की है। हॉलीवुड फिल्म के लिए ये एक शानदार आंकड़ा है।