1 / 9बॉलीवुड में अगर किसी कॉमेडियन की बात हो और जॉनी लीवर का नाम जुबान पर ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता, लेकिन इस समय हम जॉनी लीवर की नहीं बल्कि उनके बेटे जेसे लीवर के बारे में बात करने जा रहे हैं।2 / 9खबरों की मानें तो जेसे लीवर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकतें हैं, इन दिनों जेसे जमकर तैयारी भी कर रहे हैं।3 / 9वैसे जेसे तो फिल्मों के ऑफर भी आए हैं, लेकिन उन्होंने यह कहकर इंकार किया है, कि जब तक उन्हें कोई अच्छा रोल नहीं मिलता, तब तक वो फिल्मों में काम नहीं करेंगे।4 / 9जेसे की लाइफ की बार करें तो जब जेसे छोटे थे तब उन्हें एक गंभीर बीमारी हुई थी, लेकिन जब जेसे 12 साल के हुए तो उन्हें गले में ट्यूमर हो गया।5 / 9लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, लेकिन समय के साथ ट्यूमर इतना बड़ा हो गया कि उसने कैंसर का रूप ले लिया।6 / 9इसके बाद जेसे का कई सालों तक इलाज चला और उन्होंने बीमारी के ठीक होने के बाद अपने 2वीं के एग्जाम पास किए।7 / 9जेसे पहले इतने फिट नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हुए जबरदस्त बॉडी बनाई।8 / 9जेसे अपने कॉलेज में कई तरह शोज में परफॉर्म कर चुके हैं, इसके लिए उन्हें कई बार अवॉर्ड्स भी मिले हैं।9 / 9जेसे को एक्टिंग का तो शौक है ही, लेकिन क्या आप जानतें है जेसे एक बेहतरीन म्यूजिशियन भी हैं।