1 / 7बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर इन दिनों अपने फैशन सेंस को लेकर लगतार मीडिया में चर्चा का कारण बनी हुई हैं। हाल ही में उनका बेहद सिंपल और कैजुअल लुक डिनर एन्जॉय करने के बाद मुंबई में स्पॉट हुआ है।2 / 7बहन जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद अब खुशी का लगतार बदलता लुक फैंस ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी हैरानी में डाल रहा है।3 / 7खबरों के मुताबिक खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।4 / 7हाल ही में खुशी नेहा धूपिया के चैट शो पर गई थी, इस दौरान नेहा ने खुशी से पूछा था कि वो बॉलीवुड में किसके साथ डेब्यू करना चाहती हैं।5 / 7आपको जानकर हैरानी होगी कि खुशी ने आहान पांडे का नाम लिया था।6 / 7खुशी के फैंस भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है।7 / 7खुशी कपूर ने जो सफेद कलर का टॉप पहना हुआ है उसकी कीमत 80,000 रुपये है। इस टॉप के साथ खुशी ने बेसिक और सिंपल ब्लू पैरलल एंकल लेंथ जींस कैरी की है।