1 / 8इलियाना डिक्रूज का हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड एंड्र्यू नीबोन के साथ ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं, इसी बीच इलियाना बांद्रा में क्लिनिक के बाहर दिखाई दीं।2 / 8ब्रेकअप के बाद इलियाना ने नीबोन को अनफॉलो भी कर दिया और इंस्टाग्राम से सारी फोटोज डिलीट भी कर दी हैं।3 / 8ब्रेकअप से उबरना किसी के लिए आसान नहीं होता है, लेकिन इलियाना ने इस बुरे दौर से खुद को बखूबी संभाल लिया है।4 / 8खबरों की मानें तो ब्रेकअप के बाद इलियाना काम पर वापस लौट आई हैं और इंडस्ट्री के लोगों से मिलजुल रही हैं।5 / 8वह लगातार फिल्मों में काम करना चाहती हैं। इलियाना इन दिनों मल्टी स्टारर फिल्म 'पागलपंती' की शूटिंग कर रही हैं।6 / 8इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, उर्वशी रौतेला और अरशद वारसी जैसे कलाकार नजर आएंगे।7 / 8यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी। इलियाना ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ पिछले कुछ वर्षों से रिलेशनशिप में थीं।8 / 8इंस्टाग्राम पर दोनों के रिश्ते की गहराई को बयान करती तस्वीरें अक्सर आया करती थीं।