1 / 6श्रीराम राघवन की ‘इक्किस’ हमें 1971 के भारत-पाक युद्ध के ऐतिहासिक बसंतार युद्ध की वीर गाथा में ले जाती है।2 / 6सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की ज़िंदगी पर आधारित यह फिल्म उस योद्धा की कहानी है, जिन्हें परमवीर चक्र से नवाज़ा गया।3 / 6रिपोर्ट्स के मुताबिक 'इक्किस' ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस में करीब 7 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की।4 / 6युद्ध के मैदान में खेतरपाल की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा को फिल्म ने बेहद प्रभावशाली अंदाज़ में पेश किया है।5 / 6अगस्त्य ने खेतरपाल के किरदार में जान फूंकी है, वहीं धर्मेंद्र फिल्म में उनके पिता के रोल में भावनात्मक गहराई जोड़ते हैं।6 / 6‘इक्किस’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन नायकों को श्रद्धांजलि है जिनकी वजह से इतिहास अमर बना।