Hera Pheri 3 sanjay dutt play role of blind don
'हेरा फेरी 3' में संजय दत्त इस रोल में आएंगे नजर, जानें कैसा होगा किरदार By संदीप दाहिमा | Published: March 19, 2023 07:10 AM2023-03-19T07:10:22+5:302023-03-19T07:10:22+5:30Next Next हाल ही में फिल्म Hera Pheri 3 की शूटिंग की तस्वीरें सामने आई हैं। (फोटो- यूट्यूब) फिल्मों के सीक्वल से पर्दा उठ गया है, फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी। (फोटो- यूट्यूब) अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। (फोटो- यूट्यूब) फिल्मे के दूसरे पार्ट को भी दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। (फोटो- यूट्यूब) जल्दी ही फिल्म का तीसरा पार्ट दर्शकों को देखने को मिल सकता है, खबरों की माने तो संजय दत्त फिल्म में अंधे डॉन का रोल निभाते नजर आ सकते हैं। (फोटो- यूट्यूब)टॅग्स :संजय दत्तपरेश रावलअक्षय कुमारसुनील शेट्टीफिल्महिन्दी सिनेमा समाचारSanjay DuttParesh RawalAkshay KumarSuniel Shettymoviesbollywood newsशेअर :