1 / 6काजोल और रिधि सेन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं।2 / 6जी हाँ फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' स्टार काजोल और रिधि दोनों को फिल्म के सिलसिले में बात करते हुए जुहू में स्पॉट किया गया है।3 / 6बता दें काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर उनके जन्मदिन पर मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया था।4 / 6इस फिल्म को अजय देवगन और धवन जयंतिलाल गढा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।5 / 6फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है।6 / 6काजोल और रिधि की यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।