1 / 7अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है, कि फिल्म 'हेट स्टोरी IV'में उर्वशी के जबरदस्त बोल्ड सीन्स हैं।2 / 7लेकिन उर्वशी की मुसीबतें उनके बोल्ड सीन्स को लेकर नहीं बढ़ी हैं, बल्कि उनके फिल्म में डायलॉग की वजह से हैं।3 / 7खबरों की मानें तो, उर्वशी रौतेला को फिल्म 'हेट स्टोरी 4' के एक डायलॉग को लेकर जान से मारने की धमकी मिली है।4 / 7ट्रेलर में उर्वशी एक डायलॉग के दौरान खुद की तुलना द्रौपदी करती हुई नजर आती हैं।5 / 7उर्वशी कहती हैं कि द्रौपदी के तो पांच पति थे, यहां तो सिर्फ दो ही हैं'।6 / 7जहां दर्शकों के अंदर फिल्म को देखने का उत्साह था, अब इस डायलॉग को सुनने के बाद दर्शक भड़क उठे हैं।7 / 7बता दें उर्वशी की यह फिल्म इसी हफ्ते यानि 9 मार्च को रिलीज होगी।