1 / 6नील भट्ट और आयशा सिंह फेम सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आप देखेंगे की विराट को मिशन पर गोली लग जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6जैसे ही ये खबर सई को पता चलती है तो सई एंबुलेंस से वहां के लिए निकल जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6डॉक्टर सत्या भी सई के पीछे निकल जाता है, जैसे ही सई वहां पहुंचती है तो तुरंत विराट को गले लगा लेती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6विराट सई को बताता है की बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6वहीं विराट सई का हाथ पकड़कर सई से I Love You कहता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6इसके बात विराट सई को शादी के लिए प्रोपोज भी करेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)