1 / 5बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म कमाई के मामले में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5Gadar 2 का जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है, फिल्म ने पांचवे दिन 15 अगस्त के मौके पर सबसे ज्यादा 55.4 करोड़ की कमाई की है।3 / 5वहीं फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 40.1 करोड़ की कमाई के थी, फिल्म अब तक कुल 261.35 करोड़ कमा चुकी है।4 / 5फिल्म 200 करोड़ क्लब से निकलकर 300 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है।5 / 5वायरल वीडियो में फैंस ट्रैकटर लेकर सिनेमाघरों में गदर 2 देखने पहुंच रहे हैं और थियेटर्स के अंदर डांस कर रहे हैं।