Fighter Villain Rishabh Sawhney Fitness Photos Goes Viral on Social Media see pics
'फाइटर' के विलेन की बॉडी देख छूट जाएंगे पसीने, ऋतिक संग फाइट सीन्स में दिखा खूंखार अंदाज By संदीप दाहिमा | Published: January 17, 2024 06:51 PM2024-01-17T18:51:41+5:302024-01-17T18:51:41+5:30Next Next हाल ही में फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर नजर आ रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम) सोशल मीडिया पर फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे एक्टर ऋषभ साहनी की चर्चा तेज हो गई है। (फोटो- इंस्टाग्राम) फिल्म में ऋषभ साहनी एक्टर ऋतिक रौशन के साथ फाइट सीन्स करते नजर आ रहे हैं, उन्होंने फिल्म फाइटर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। (फोटो- इंस्टाग्राम) ऋषभ साहनी की फिटनेस को फैंस ऋतिक रोशन से कंपेयर करके देख रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम) ऋषभ साहनी फिल्म फाइटर के पोस्टर में हाथ में मशीन गन लिए बेहद खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम) फाइटर 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम) एक्टर ऋषभ साहनी तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं की वो फिटनेस फ्रीक हैं, उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी फिटनेस फोटो और वीडियो से भरा पड़ा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)टॅग्स :ऋतिक रोशनदीपिका पादुकोणअनिल कपूरकरण सिंह ग्रोवरफिल्महिन्दी सिनेमा समाचारHrithik RoshanDeepika PadukoneAnil KapoorKaran Singh Grovermoviesbollywood newsशेअर :