1 / 8मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बाद बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर भी अपने रिलेशनशिप को लेकर लगतार इंटरनेट पर चर्चा में हैं।2 / 8फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपने अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट पर एक दूसरे का हाथ थामे हुए तस्वीर शेयर की हैं।3 / 8फरहान ने इस तस्वीर में ब्लैक टक्सीडो और शिबानी इस दौरान ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस की में बेहद खूब प्यारी लग रही हैं।4 / 8दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पोस्ट करते ही वायरल हो गई हैं, अब दोनों को इस ड्रेस में देख यह कहा जा सकता है कि कही ये तैयार शादी की नहीं है।5 / 8फरहान और शिबानी एक दूसरे के साथ कई बार अपनी रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर चुके हैं।6 / 8खबरें की मानें तो फरहान और शिबानी इस साल एक दूसरे से शादी कर सकते हैं।7 / 8शिबानी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाती रहती हैं।8 / 8शिबानी का हर लुक उनके फैंस को भी खूब पसंद आता है।