1 / 9बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए मुंबई के बांद्रा पर युवाओं के साथ मिलकर कचरे की सफाई करती दिख रही हैं।2 / 9ईशा की इन सभी तस्वीरों ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है और उनकी सभी पिक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।3 / 9ईशा की 5 जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' रिलीज़ हुई है।4 / 9इस फिल्म में ईशा के साथ लीड रोल अनुपम खेर और कुमुद मिश्रा नजर आए थे।5 / 9फिल्म में ईशा गुप्ता ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं।6 / 9फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' से पहले ईशा फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आईं थी।7 / 9इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और रितेश देशमुख जैसे कई कलाकार मौजूद थे।8 / 9ईशा ने बॉलीवुड में साल 2012 में आई फिल्म 'जन्नर 2' से डेब्यू किया था।9 / 9