1 / 8बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटस्ट तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर को शेयर करते हुए शमा ने कैप्शन में लिखा है 'आखिरकार बिरयानी और शीर खुरमा खाने की बाद, अब है कसरत का समय।'2 / 8शमा सिकंदर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं।3 / 8शमा की हर तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं।4 / 8शमा बॉलीवुड की फिल्म 'प्रेम अगन', 'मन', 'अंश: द डेडली पार्ट' जैसी कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी हैं।5 / 8शमा ने टीवी की दुनिया में सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' से शुरुआत की थी।6 / 8आखिरी बार शमा वेब सीरीज 'अब दिल की सुन' में नजर आईं थी।7 / 8शमा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं।8 / 8शमा शॉर्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' में दिख चुकी हैं।