1 / 6हाल ही में श्रिया सरन का शादी के बाद हॉट और बेहद स्टाइलिश अवतार बांद्रा में स्पॉट किया गया है।2 / 6श्रिया सरन ने इस साल ही अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव से शादी की थी।3 / 6बता दें श्रिया बॉलीवुड फिल्म दृश्यम में भी नजर आ चुकी हैं।4 / 6इस फिल्म में श्रिया के अपोजिट अजय देवगन नजर आए थे।5 / 6ब्लू कलर की इस ड्रेस में श्रिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।6 / 6बता दें साल 2003 में श्रिया ने फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।