1 / 6सिनेमाघरों में अगर इस वक्त कोई फिल्म लगातार तालियां बटोर रही है, तो वह है धुरंधर। रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।2 / 6वीकेंड ही नहीं, बल्कि वर्किंग डेज़ में भी धुरंधर का बॉक्स ऑफिस जादू कायम है। नॉन-हॉलिडे पर भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।3 / 6मजबूत कहानी, दमदार एक्शन और रणवीर सिंह की पावरफुल परफॉर्मेंस ने इस फिल्म को ऑडियंस की फेवरेट बना दिया है।4 / 6रिलीज के 19वें दिन भी धुरंधर ने कमाई के मोर्चे पर शानदार छलांग लगाई और एक बार फिर बंपर कलेक्शन दर्ज किया।5 / 6सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सोमवार से भी ज्यादा रही।6 / 619 दिनों में धुरंधर का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 615 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है, और फिल्म अब ऐतिहासिक सफर की ओर बढ़ती नजर आ रही है।