1 / 8बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में लगी हुईं है।2 / 8फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रियंका टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' में पहुचीं।3 / 8जहां उनकी मुलाकात करीना कपूर से हुई, जो टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' को जज कर रहीं है।4 / 8शो के दौरान जब बॉलीवुड की दोनों दिग्गज एक्ट्रेस मिली तो उन्होंने सेट पर बहुत मस्ती की।5 / 8प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर करीना के साथ अपनी मुलाकात का एक्सपीरियंस साझा किया है।6 / 8 प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो और वीडियो पोस्ट की और लिखा शुक्रिया डांस इंडिया डांस हमें मौका देने के लिए।7 / 8फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर को रिलीज़ होनी है।8 / 8और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहीं हैं शोनाली बोस।