कठुआ गैंगरेप: बॉलीवुड सेलेब ने इंसाफ के लिए मुंबई में निकाला मार्च

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 16, 2018 11:14 AM2018-04-16T11:14:39+5:302018-04-16T11:14:39+5:30

Next

कठुआ में हुए आठ साल की बच्ची से बलात्कार मामले के आठ आरोपियों के खिलाफ सुनवाई सोमवार को शुरू होगी।

आरोप है कि अभियुक्तों ने बच्ची को 10 जनवरी को अगवा किया और उसे एक मंदिर में बंधक बनाकर रखा।

बच्ची को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी।

आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है जिसके खिलाफ एक पृथक आरोपपत्र दायर किया गया है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाबालिग के खिलाफ सुनवाई करेंगे क्योंकि किशोर कानून के तहत यह विशेष अदालत है।

जम्मू कश्मीर सरकार ने इस संवेदनशील मामले में सुनवाई के लिए दो विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति की है और दोनों ही सिख हैं।

इस मामले में हिन्दू मुस्लिम ध्रुवीकरण को देखते हुए 'तटस्थता' सुनिश्चित करने का प्रयास माना जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 अप्रैल को जम्मू बार एसोसिएशन तथा कठुआ बार एसोसिएशन को आड़े हाथ लिया था।

जिसके बाद अब सुनवाई सुचारू ढंग से चलने की उम्मीद है।

शीर्ष अदालत ने इस मामले में कुछ वकीलों द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।