1 / 7बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत चुकीं भूमि पेडनेकर कल यानि 18 जुलाई को अपना 30वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं, लेकिन भूमि बर्थडे से एक दिन ब्लैक एंड व्हाइट बिकीनी तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को गिफ्ट दे दिया है।2 / 7भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।3 / 7भूमि के साथ इस फिल्म में तापसी पन्नू भी लीड रोल में नजर आएंगी।4 / 7भूमि आखिरी बार फिल्म 'सोनचिरैया' में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट दिखाई दी थीं।5 / 7बॉलीवुड में भूमि ने फिल्म 'दम लगाके हईशा' से डेब्यू किया था।6 / 7इस फिल्म में भूमि एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ अहम किरदार में दिखी थीं।7 / 7भूमि इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।