1 / 8पूर्व बिगबॉस प्रतिभागी और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों काफी खुश हैं। 2 / 8वह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें लॉकडाउन में रहना काफी रास आ रहा है3 / 8 लोगों की भले ही लॉकडाउन 3.0 लगने से लोगों की टेंशन बढ़ गई हो लेकिन मोनालिसा काफी खुश हैं। 4 / 8हाल ही में ब्लैक ड्रेस में मोनालिसा ने फोटो शेयर की है5 / 8। तस्वीरों के कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा, नए दिन के साथ नई ताकत और नए विचार आते हैं। #goodmorning #world #stayathome #lockdown 3.0..6 / 8मोनालिसा ने अपनी पोस्ट पर जाहिर किया है कि लॉकडाउन में #positivevibes (सकारात्मकता), strength यानी (शक्ति), togetherness (एकजुटता) है। यह सब ईश्वर की कृपा है7 / 8मोना की सकारात्मक विचारों को लोग पसंद कर हैं और उनसे प्रेरणा भी ले रहे हैं।8 / 8मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार हैं। इसके अलावा उन्होंने तमाम बंगाली सीरियल और रियलटी शोज में भी काम किया है।