1 / 8दिशा पाटनी इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी है, लेकिन इसी बीच दिशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट सफेद की बिकीनी में बेहद हॉट तस्वीर शेयर की है।2 / 8दिशा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो आए दिन पिक्स शेयर करती रहती हैं।3 / 8महज 3 घंटे पहले शेयर की इस तस्वीर पर 8 लाख 87 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।4 / 8हाल ही में दिशा की फिल्म 'भारत' का 'स्लो मोशन' गाना रिलीज हुआ था।5 / 8इस गाने में दिशा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ ठुमके लगाती दिखी थीं।6 / 8फिल्म 'भारत' में दिशा और सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे हैं।7 / 8दिशा की फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया है।8 / 8आखिरी बार दिशा फिल्म 'बागी 2' में दिखीं थी।