1 / 7मंगलवार की शाम को जिम सेशन पूरा करने के बाद मलाइका अरोड़ा अब एक बार फिर सैलून सेशन के बाद अपने स्वैग भरे अंदाज में नजर आईं।2 / 7मलाइका इन दिनों अपनी फिटनेस और फिट बॉडी का खास ख्याल रख रही हैं, मीडिया में उनके इस अंदाज को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ये तैयारी शादी की तो नहीं।3 / 7मलाइका इस दौरान गोरे मुखड़े पर काला चश्मा लगाए बेहद सिंपल और कैजुअल अवतार में दिखाई दीं।4 / 7मलाइका इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं।5 / 7खबरों की मानें तो अरबाज खान से तलाक लेने के बाद से अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप की चिंगारी मीडिया में उठाने लगी थी।6 / 7कुछ दिनों पहले मलाइका और अर्जुन मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के बाहर भी नजर आए थे।7 / 7मीडिया में इस तरह की खबरें आईं थी कि मलाइका और अर्जुन इसी साल शादी कर सकते हैं।