1 / 5Anupama 1 September 2023: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड पर देखने को मिलेगा की अधिक पाखी को फिर अपनी बातों के जाल में फसा लेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5इधर गुरुकुल में नकुल, मालती देवी को धोखा देगा, जब अनुपमा और अनुज गुरुकुल जाएंगे तो उन्हें पता चलेगा की गुरुमां वहां से जा चुकी हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5इसके बाद अनुपमा गुरुमां मालती देवी को ढूंढती दिखेंगी, आगे आप देखेंगे की नकुल अनुपमा को फोन करेगा, नकुल कुछ ऐसा कहेगा की अनुपमा का पारा चढ़ जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5अनुपमा फोन पर नकुल को खूब खरी खोटी सुनाएगी, दोनों के बीच क्या बात हुई है ये नहीं दिखाया गया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5शाह हाउस में काव्या की घर वापसी दिखाई जाएगी पूरा शाह परिवार उसका स्वागत करेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)