1 / 7बॉलीवुड और कॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार रहीं रंभा का आज जन्मदिन है, वह 43 साल की हो गई हैं2 / 7साल 1997 में उन्होंने पहली बार सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म हिटलर में काम किया3 / 7साल 1997 में उन्होंने सलमान खान और करिश्मा कपूर के साथ मिलकर सुपरहिट फिल्म जुड़वा दी4 / 7इसके अगले साल एक बार फिर वह सलमान खान के साथ फिल्म बंधन में दिखाई दीं5 / 7साल 1998 में ही रंभा की दूसरी फिल्म घरवाली बाहरवाली रिलीज हुई. यह फिल्म भी सुपरहिट रही, इसमें अनिल कपूर और रवीना टंडन उनके साथ लीड रोल में थे6 / 7साल 2002 में वह आखिरी बार फिल्म जानी दुश्मनः एक अनोखी कहानी में नजर आई, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और दक्षिण भारतीय सिनेमा में बतौर प्रोड्यूसर अभी तक एक्टिव हैं7 / 7रंभा ने अप्रैल 2010 में अमेरिका में सेटल बिजनेसमैन इंद्रकुमार से शादी शादी कर ली, इसके बाद से दोनों न्यूयॉर्क में ही सेटल हो गए.