Japan Open badminton के सेमीफाइनल में पहुंचे साई प्रणीत, 36 मिनट तक चला मुकाबला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 26, 2019 03:56 PM2019-07-26T15:56:17+5:302019-07-26T15:56:17+5:30

Next

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत शुक्रवार को जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के तामी सुगियार्तो पर आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए।

प्रणीत ने सीधे गेमों में सुगियार्तो को 36 मिनट चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से हराया।

फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें शीर्ष वरीय जापान के केंतो मोमोता की मुश्किल चुनौती से पार पाना होगा।

गैरवरीय भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में 1-1 की स्कोर के बाद से ही अपना दबदबा बना लिया, जबकि विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया के खिलाड़ी उनके स्कोर का सिर्फ पीछा करते रहे।

दूसरे गेम में हालांकि मुकाबला बराबरी था लेकिन प्रणीत ने पूरे मैच के दौरान लगभग तीन अंक की बढ़त बरकरार रखी और जब स्कोर 18-15 था तब उन्होंने लगतार तीन अंक बना कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टॅग्स :जापानjapan