1 / 7टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारत में अपने पिकअप ट्रक टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) से पर्दा उठा दिया है।2 / 7टोयोटा हीलक्स के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है, जो कि 204bhp की पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।3 / 7टोयोटा के इस पिकअप ट्रक में 7 एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, रियर और फ्रंट पार्किंग कैमरा, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस-ईबीडी, ड्राइवर सीट कंट्रोल और टायर एंगल मॉनिटर समेत अन्य कई सुरक्षा से जुड़ीं खूबियां हैं।4 / 7बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री, और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।5 / 7इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं और केबिन में आसानी से एंट्री के लिए साइड-स्टेप दिए गए हैं, पिकअप में पीछे की तरफ LED टेल लाइट यूनिट्स भी मौजूद हैं।6 / 7साइज की बात करें तो, Hilux डुअल-कैब वर्जन की लंबाई 5,325 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,865 मिमी है।7 / 7ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसकी एक्स शो रूम कीमत 28 लाख रुपये हो सकती है।