कार दुर्घटना के बाद तुरंत उठाए ये कदम, आप और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी ये जानकारियां

By ललित कुमार | Published: October 4, 2018 03:53 PM2018-10-04T15:53:00+5:302018-10-04T15:53:00+5:30

Next

कार चलाते समय अक्सर हमें कार के फीचर्स को लेकर आईडिया नहीं होता है कि आखिर यह किस काम आएगा, ऐसे में सड़क पर एक्सीडेंट होने पर यह आपके और आपके परिवार के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कार से जुड़े कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप खुद की और अपने परिवार की जान को काफी हद तक बचा सकते हैं...

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(ABS): इस फीचर्स की मदद से अगर आप एकदम या अचानक तेज ब्रेक मारते हैं तो यह आपकी कार के व्हीलस को लॉक नहीं होने देता है और कार अपने संतुलन भी नहीं खोती है।

एयरबैग(AirBags): आपकी कार में एयरबैग का होना बेहद जरूरी क्योंकि आपकी कार तेजी टकराती है तो कार के एयरबैग अपने आप ही खुल जातें हैं। एयरबैग की वजह से आपकी जान बच सकती है।

रियर पार्किंग सेंसर: इसके नाम से आपको यह अंदाजा हो गया होगा कि हम कार को बैक करने के बारे में बात कर रहे हैं, बता दें यह रियर पार्किंग सेंसर कार को बैक करते समय काम आता है और कार के पीछे कुछ भी आने पर यह आवाज़ करने लगता है।

सेंट्रल लॉक सिस्टम: इस फीचर की मदद से आप अपनी कार को नियमित दूरी से भी लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।