आज के दौर में जहां सभी पैसों के पीछे भाग रहा है। बावजूद इसके पैसा हाथ नहीं आ रहा। हम सभी यही चाहते हैं कि मेरे पास ज्यादा से ज्यादा पैसा हो ताकि वो अपनी हर ख्वाहिशें पूरी कर सकें। अगर आपके दिमाग में भी ऐसे ही कुछ ख्याल आटे हैं तो टेंशन नॉट। क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप खर्चे कम कर ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक लाख रुपये तक का निवेश कर कारोबार शुरू करना होगा, इसके लिए सरकार भी आपको लोन दे सकती है। बिजनेस का पहला ऑप्शन है बेकारी स्टोर। इसके लिए आपको बस ब्रेड, चिप्स, केक, बिस्किट बनाने की एक मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट तैयार करना होगा। कितना आएगा खर्च
इस बिजनेस के लिए आपको महज 1.86 लाख रुपये तक का वर्किंग कैपिटल होगा। इसमें आपके प्रोडक्ट को बनाने वाले कारीगर की सैलरी के साथ, पैकिंग और उसका किराया के साथ और भी छोटे-मोटे खर्चे है।
वहीं, अगर फिक्स्ड कैपिटल की बात करें तो 3.5 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा। इसमें आपके कारोबार में इस्तेमाल होनी वाली मशीनों और इक्यूपमेंट का खर्च शामिल है। इन सब को मिलकर आपका कुल खर्च 5.36 लाख रुपये तक का होता है। जिसमें आपको 90 हजार रुपये लगाने हैं।
उसके बाद आपको बैंक टर्म लोन 2.7 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा जिसके साथ 1.49 लाख रुपये तक का वर्किंग मिल सकता है।
ऐसे होगा मुनाफा
अगर आप महीने का 1.86 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल के साथ काम शुरू करें तो आप एक साल में 20.38 का लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। जबकि कुल लागत 14.26 लाख रुपये का होगी।
उदारण-
आपका समान बनाने में 14.26 लाख रुपए सालाना टर्नओवर : 20.38 लाख रुपए सालाना ग्रॉस प्रॉफिट : 6.12 लाख रुपए सालाना टर्म लोन व वर्किंग कैपिटल लोन का सालाना ब्याज: करीब 50 हजार रुपए इनकम टैक्स: 13 हजार रुपए अन्य खर्च: 70 हजार रुपए नेट प्रॉफिट: 4.6 लाख रुपए सालाना मंथली: 35 हजार रुपए से ज्यादा कितने साल में मिल जाएगा पूरा इनवेस्टमेंट सालाना रिटर्न: 78 फीसदी 4.20 लाख X 100/ 5.36 लाख= 78% यानी 1.5 साल में पूरा इन्वेस्टमेंट निकल आएगा।
आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेना होगा।