SBI के ग्राहकों को लगा झटका, फिक्सड डिपॉजिट पर बैंक ने किए हैं ये बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 11, 2020 01:01 PM2020-03-11T13:01:09+5:302020-03-11T13:01:09+5:30

एसबीआई ने फिक्सड डिपॉजिट के ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने 45 दिनों तक की अवधि वाली शॉर्ट टर्म एफडी पर 0.50% घटा दिया है। ये नए नियम 10 मार्च से लागू हो गए हैं।

SBi bank reduces interest on fixed deposit again SBi costumer should know this | SBI के ग्राहकों को लगा झटका, फिक्सड डिपॉजिट पर बैंक ने किए हैं ये बदलाव

एसबीआई ने फिक्सड डिपॉजिट पर की कटौती (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsमहिने भर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दो बार घटाई फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दर। 7 से 45 दिनों की अवधि वाले फिक्स डिपॉजिट पर 0.50 फिसदी की कटौती की है।

अगर आप एसबीआई के ग्राहक है तो ये खबर आपको जरूर जाननी चाहिए। एसबीआई ने फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने 45 दिनों तक की अवधि वाली शॉर्ट टर्म एफडी पर 0.50% घटा दिया है। ये नए नियम 10 मार्च से लागू हो गए हैं। 

घटाए गए नए दर के अनुसार 7 से 45 दिनों तक की एफडी पर 4 % का ब्याज दिया जाएगा। जो पहले 4. 50% था। इसके अलावा एक साल से ज्यादा वाले एफडी पर ब्याज दरों में 0.10% की कटौती की गई है। पहले इन पर 6% तक ब्याज मिलता था. बता दें फरवरी में ही बैंको ने एफडी में 10 से 50 बीपीएस की कटौती की थी। महिने भर में एसबीआई ने दूसरी बार ब्याज दर घटाया है।  

यहां देखें किस पर कितनी फिसदी की हुई कटौती

7 से 45 दिन की अवधि पर पहले 4.5 फिसदी ब्याज मिलता था नए नियम के मुताबिक केवल 4% ब्याज दिया जाएगा। सीनियर सिटिजन को पहले 5 फिसदी ब्याज दिया जाता था। लेकिन नए नियम के मुताबिक उन्हें 4.5 फिसदी ही ब्याज मिलेगा। 

1- साल से 2 साल की अवधि पर पहले 6% फिसदी ब्याज दिया जाता था। नए नियम के मुताबिक 5.9 फिसदी ब्याज दिया जाएगा। सीनियर सिटिजन के लिए 6.5 था लेकिन अब 6.4 फिसदी ब्याज दिया जाएगा।     

2- साल से 3 साल तक के फिक्सड डिपॉजिट पर पहले 6 फिसदी ब्याज दिया जाता था। नए नियम के मुताबिक अब 5.9 फिसदी ब्याज दिया जाएगा। सिनियर सिटिजन के लिए 6.5 से 6.4 कर दिया गया है। 

3- से 5 साल के फिक्सड डिपॉजिट पर  6% से 5.9%  कर दिया गया है। सिनीयर सिटिजन के लिए 6.5 फिसदी से 6.4 फिसदी कर दिया गया है।

5- से 10 साल के फिक्सड डिपॉजिट पर 6% से 5.9%  कर दिया गया है। तो वहीं सिनीयर सिटिजन के लिए 6.5 फिसदी से 6.4 फिसदी कर दिया गया है। 

Web Title: SBi bank reduces interest on fixed deposit again SBi costumer should know this

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे