नई दिल्ली, 27 जूनः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक कार्रवाई के चलते भारत के 11 बड़े बैंक अपने एटीएम बंद करने जा रहे हैं। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई ने प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट के अंतरगत आने वाले सभी बैंकों ने तेजी से अपने एटीएम बंद करने शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार फिलहाल इंडियन ओवरसीज बैंक, कैनरा बैंक के सबसे ज्यादा एटीएम बंद हो रहे हैं। इस लिस्ट में इलाहाबाद बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक शामिल हैं। आरबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक साल में 1,635 एटीएम बंद किए गए हैं।
इसी जानकारी के साथ ज्यादातर बैंकों ने अपने 15 प्रतिशत एटीएम के शटर गिरा दिए हैं। ऐसे में अगर आप इन बैंकों के ग्राहक हैं तो तत्काल अपनी-अपनी शाखा में जाकर अपने एटीएम कार्ड के उपयोग के बारे में पूछ लें। हालांकि किसी भी बैंक के 100 फीसदी एटीएम नहीं बंद किए जाएंगे। लेकिन बहुत से एटीएम बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में अगर आपको दूसरे बैंकों के एटीएम से बार-बार पैसे निकालने में आप पर फाइन कितनी लगेगी।
IDBI बैंक को खरीदेगी LIC, सरकार ने शुरू की बातचीत
एक आंकड़े के अनुसार बीते साल कैनरा बैंक और यूको बैंक ने 7.6 प्रतिशत एटीएम बंद किए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक ऐसे दो बड़े बैंक हैं, जो आरबीआई की पीसीए लिस्ट में नहीं हैं। इसके बावजूद वो लगातार अपने एटीएम में कटौती कर रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2,000 और पीएनबी ने 1,000 एटीएम बंद किए हैं।