किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज मंजूर: वित्त मंत्रालय

By भाषा | Published: September 9, 2020 01:35 PM2020-09-09T13:35:45+5:302020-09-09T13:35:45+5:30

सरकार ने मई में घोषित 20.97 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 2 लाख करोड़ रुपये का रियायती कर्ज देने का ऐलान किया था। इससे मछुआरों और डेयरी किसानों समेत 2.5 करोड़ कृषकों को लाभ होने की उम्मीद है। 

Loans worth more than Rs 1 lakh crore sanctioned to Kisan Credit Card holders: Finance Ministry | किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज मंजूर: वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि बैंकों ने एमएसएमई के लिए अब तक 1,61,017.68 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी है।

Highlights17 अगस्त तक 1.22 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये। 1.1 करोड़ किसान क्रेडिट धारकों को 24 जुलाई तक 89,810 करोड़ रुपये कर्ज मंजूर किये गये थे।

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि बैंकों ने कोविड-19 संकट के दौरान किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिये किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रियायती कर्ज मंजूर किया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 17 अगस्त तक 1.22 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये। इनकी कर्ज सीमा 1,02,065 करोड़ रुपये है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार और कृषि वृद्धि में तेजी लाने में मदद मिलेगी। बयान के अनुसार 1.1 करोड़ किसान क्रेडिट धारकों को 24 जुलाई तक 89,810 करोड़ रुपये कर्ज मंजूर किये गये थे।

यानी एक महीने से भी कम समय में 12,255 करोड़ रुपये अधिक कर्ज मंजूर किये गये। कोविड-19 के प्रभाव से कृषि क्षेत्र को राहत देने के लिये कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये रियायती कर्ज उपलब्ध कराने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सरकार ने मई में घोषित 20.97 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 2 लाख करोड़ रुपये का रियायती कर्ज देने का ऐलान किया था। इससे मछुआरों और डेयरी किसानों समेत 2.5 करोड़ कृषकों को लाभ होने की उम्मीद है। 

Web Title: Loans worth more than Rs 1 lakh crore sanctioned to Kisan Credit Card holders: Finance Ministry

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे