लाइव न्यूज़ :

इंटरनेशनल लेबर डे २०२०: असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पेंशन स्कीम, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना से ऐसे उठाएं फायदा

By निखिल वर्मा | Updated: May 1, 2020 09:01 IST

दुनिया भर में करीब 200 करोड़ मजदूर अंसगठित क्षेत्र में काम करते हैं, इनमें 20 फीसदी यानि 40 करोड़ लोग भारत में हैं. भारत में 90 फीसदी कामगार असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. पिछले साल मोदी सरकार ने इन मजदूरों के लिए पेंशन स्कीम का ऐलान किया था.

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना से अब तक 43 लाख लोग जुड़ चुके हैं.प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का लाभ उठाने के लिए मोबाइल फोन, बचत बैंक खाता तथा आधार संख्या होना अनिवार्य है।

दुनिया भर के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा ना के बराबर होती है। ये मजदूर पेंशन, हेल्थ बीमा जैसे सामाजिक सुरक्षा कवर से महरूम रहते हैं। भारत सरकार के अनुसार देश में 42 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। इनमें मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील मजदूर, सिर पर बोझ ढोने वाले श्रमिक, ईंट-भट्टा मजदूर, चर्मकार, कचरा उठाने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खेतिहर मजदूर, निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर, चमड़ा मजदूर आते हैं। सरकार ने इनकी सामाजिक सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पिछले साल प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) योजना की शुरुआत की है। 

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 साल के मजदूर जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम है, वह पीएम-एसवाईएम योजना के तहत पेंशन पा सकते हैं। कम आय वाले समूह को ध्यान में रखते हुए इन योजनाओं के प्रीमियम को काफी कम रखा गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इस योजना में शामिल होने से 60 साल के बाद लाभार्थी को प्रति महीने 3000 रुपये का निश्चित मासिक पेंशन प्राप्त होगा।

इन लोगों को मिलेगा पेंशन स्कीम का लाभ-असंगठित क्षेत्र के मजदूर-उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए-प्रतिमाह आमदनी 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए

ये तीन दस्तावेज जरूरी-आधार कार्ड-कोड के साथ सेविंग या जनधन अकाउंट- मोबाइल नंबर

कितना करना होगा निवेश

अगर कोई कर्मचारी 18 साल का है तो उसे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये जमा कराने होंगे। इसी तरह सरकार ने 18 से 40 तक हर उम्र के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की है। जितना पैसा इस पेंशन स्कीम में कोई मजदूर लगाएगा, उतनी ही राशि सरकार भी जमा करेगी। अगर कोई 29 साल का है तो उसे योजना में पेंशन पाने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपये जमा कराने होंगे। अगर कोई कर्मचारी 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 200 रुपये का योगदान करना होगा।

यहां देखें किस उम्र वालों को कितनी राशि देनी होगी

परिवार पेंशन

यदि पेंशन प्राप्ति के दौरान लाभार्थी की मृत्यु होती है तो परिवार पेंशन के रूप में लाभार्थी को मिलने वाले पेंशन का 50 प्रतिशत लाभार्थी के जीवनसाथी को मिलेगा। परिवार पेंशन केवल जीवनसाथी के मामले में लागू होता है। लाभार्थी के बच्चों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

इन लोगों को नहीं मिलेगा स्कीम का लाभ

नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के लाभ के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी इसमें शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा कर्मचारी को आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

पेंशन स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन-रजिस्ट्रेशन के लिए सामुदायिक सेवा केंद्र (CSC) जाना होगा.-सीएससी में आधार नम्बर तथा बचत बैंक खाता/जनधन खाता संख्या को स्वप्रमाणित कराना होगा- लाभार्थी को पीएम-एसवाईएम वेब पोर्टल पर जाने और मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सुविधा दी जाएगी  -पहले महीने की अंशदान राशि का भुगतान नकद रूप में होगा और इसकी रसीद दी जाएगी.-इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा.-आप इस योजना की जानकारी 1800 267 6888 टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं. 

टॅग्स :मजदूर दिवसभारत सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारउद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए फर्जी डेटा देने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग 

भारतनौकरशाही में फेरबदलः यहां से वहां नीरज मित्तल, श्रीवत्स कृष्ण, अमित अग्रवाल, मनोज जोशी, अतीश चंद्रा और अंजू राठी राणा, देखिए पूरी सूची

कारोबार18 माह में रिपोर्ट, एक जनवरी, 2026 से सिफारिश, 50 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित, जानें बढ़ेगी सैलरी, वीडियो देख समझिए

कारोबारगैर-यूरिया उर्वरकों फॉस्फोरस और सल्फर पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी, दरें एक अक्टूबर, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी

कारोबार8वें वेतन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को कवर, पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई चेयरमैन नियुक्त

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया