बाइक-कार वाले ध्यान दें, बढ़ाई गई थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत, जानें किसकी जेब होगी ज्यादा ढीली

By रजनीश | Published: June 16, 2019 12:55 PM2019-06-16T12:55:04+5:302019-06-16T12:55:04+5:30

थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में बदलाव किया गया है लेकिन बाइक कैटेगरी में 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

IRDAI hikes third-party motor insurance premiums for FY19-20 from June 16, 2019 | बाइक-कार वाले ध्यान दें, बढ़ाई गई थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत, जानें किसकी जेब होगी ज्यादा ढीली

प्रतीकात्मक फोटो

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) ने बाइक और कार के थर्ड पार्टी (TP) इंश्योरेंस की कीमत फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में बढ़ाया दिया गया है। बढ़ी हुई नई कीमत 16 जून 2019 से लागू होगी।

बाइक का बढ़ा प्रीमियम-
सबसे ज्यादा बाइक के इंश्योरेंस की कीमत 21 परसेंट बढ़ाई गई है। ये कीमत 150 सीसी से 350 सीसी इंजन वाले बाइक के लिए है। पहले इसके थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत 985 रुपये थी जो अब 1,193 रुपये हो गई है।

150 सीसी से 350 सीसी इंजन वाली बाइक रखने वालों को अब 208 रुपये अधिक देना होगा। हालांकि 350 सीसी से ऊपर इंजन क्षमता वाली बाइक के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उसकी कीमत पहले की तरह 2,323 रुपये है। मतलब यदि आप बुलेट 500 या फिर बजाज डोमिनर या फिर 350 सीसी से ऊपर कोई भी बाइक चलाते हैं तो आपको इस साल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए कोई भी अधिक प्रीमियम नहीं देना है। 

75 सीसी से कम पॉवर वाली बाइक की बात करें तो उसकी कीमत 427 से 482 रुपये है। 75 सीसी से अधिक और 150 सीसी तक इंजन क्षमता वाली बाइक के थर्ड पार्टी  इंश्योरेंस की कीमत 720 से 752 रुपये है। 

कार का बढ़ा प्रीमियम-
कार की बात करें तो 1000सीसी से नीचे इंजन क्षमता वाली कारों की थर्ड पार्टी बीमा राशि को 1850 रुपये से बढ़ाकर 2072 रुपये कर दिया गया है। मतलब अब 222 रुपये अधिक देना होगा।

बात करें 1000सीसी से अधिक और 1500 सीसी तक इंजन क्षमता वाली कार की तो इसके थर्ड पार्टी बीमा राशि की कीमत 2863 से बढ़ाकर 3221 रुपये कर दिया गया है। यहां 358 रुपये अधिक देना होगा। जबकि 1500सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली कार की बीमा राशि 7,890 रुपये रखी गई है।

Web Title: IRDAI hikes third-party motor insurance premiums for FY19-20 from June 16, 2019

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे