हर महीने 8000 का इन्वेस्ट कर बनाएं 20 लाख का फंड साथ ही हर साल मिलेगा 2 लाख तक का रिटर्न
By स्वाति सिंह | Updated: July 7, 2018 13:32 IST2018-07-07T13:29:34+5:302018-07-07T13:32:56+5:30
अगर आप लगातार 10 साल तक एसआईपी में इन्वेस्ट करते हैं तो आपके 20 लाख के इन्वेस्टमेंट पर 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है।

हर महीने 8000 का इन्वेस्ट कर बनाएं 20 लाख का फंड साथ ही हर साल मिलेगा 2 लाख तक का रिटर्न
नई दिल्ली, 7 जुलाई: अगर आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में हर महीने एक फिक्स अमाउंट इन्वेस्ट करते हैं जो कि बाद 10 साल में 20 लाख रुपये बन जाए। इसके लिए आपको हर महीने 8,695 रुपये तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा। लेकिन इसमें इन्वेस्ट करने से पहले यह बात ध्यान में रखना होगा कि अगर आप ने एक बार भी समय पर भुगतान नहीं किया तो आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। वहीं अगर आप ने लगातार 10 साल तक इन्वेस्ट किया तो आपका 20 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले तैयार रखें ये जरूरी दस्तावेज
अगर आप लगातार 10 साल तक एसआईपी में इन्वेस्ट करते हैं तो आपके 20 लाख के इन्वेस्टमेंट पर 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है। यानि आपके आपको कुल 22 लाख मिलेगा। इसके बाद फी अगले साल 10 फीसदी रिटर्न 22 लाख रुपये पर रिटर्न मिलेगा। इसके बाद करीब 2 लाख 20 हजार रुपये रिटर्न मिलेगा। यह आपको यह फायदा बैंकिंग के नियमों के अनुसार कंपाउंडिंग द्वारा मिलता है। इसके मुताबिक लॉन्ग टर्म में फंड में इजाफा होने की रफ्तार तेज होती जाती है।
ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के दौर में बेहतर भविष्य के लिए ऐसे शुरू करें बचत
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)में इन्वेस्ट करने के ये हैं फायदे
1) लंबे समय के लिए एसआईपी में जितनी जल्दी इंवस्टमेंट किया जाए उतना बेहतर होगा। नियमों और प्लान के मुताबिक हर महीने दस हजार रुपए तक का निवेश और हर साल इसे 20 फीसदी बढ़ाना होगा।
2) इससे आपकी एक मुश्त रकम तेजी से बढ़ेगी। इस दौरान यदि आपके द्वारा किए गए इंवेस्टमेंट पर हर साल 15 प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपके खाते में करीब 6 करोड़ रुपए जमा होगे।
3) इन रुपयो का म्युचुअल फंड में निवेश करने पर 10 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। जिससे आपको हर साल 60 लाख रुपए और महीने में घर बैठे 5 लाख रुपए मिलेंगे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।