देश भर के पीएफ खाताधारकों को हैप्पी न्यू ईयर!, एक साथ साल की पहली तारीख को भेजे जाएंगे ब्याज के पैसे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 31, 2020 09:29 IST2020-12-31T09:24:39+5:302020-12-31T09:29:03+5:30

पहले इस ब्याज को 8.15 प्रतिशत और 0.35 प्रतिशत के विभाजन के आधार पर देने का ऐलान किया था. लेकिन, साल की पहली तारीख पर पूरा पैसा एक साथ भेजने के लिए सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है।

Interest money will be sent to PF account holders across the country on the first date of the year together | देश भर के पीएफ खाताधारकों को हैप्पी न्यू ईयर!, एक साथ साल की पहली तारीख को भेजे जाएंगे ब्याज के पैसे

ईपीएफओ कार्यालय (फाइल फोटो)

Highlightsब्याज की रकम एकमुश्त देने की घोषणा के साथ ईपीएफओ पहले ही खाताधारकों की उम्मीदों को परवान चढ़ा चुका है. ईपीएफओ के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की अध्यक्षता श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी थी.

नई दिल्ली: 30 दिसंबर नरेंद्र मोदी सरकार की वित्त मंत्रालय द्वारा ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज के भुगतान को मंजूरी के बाद खाताधारकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर ज्यादा दूर नहीं है. सूत्रों की मानें तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 1 जनवरी को उनके खाते में ब्याज की रकम डाल सकता है.

उल्लेखनीय है कि निजी और सरकारी कर्मचारियों को काफी अरसे से ब्याज के भुगतान का इंतजार है. ब्याज की रकम एकमुश्त देने की घोषणा के साथ ईपीएफओ पहले ही खाताधारकों की उम्मीदों को परवान चढ़ा चुका है.

ईपीएफओ एक बार में ही लगभग छह करोड़ ग्राहकों के खाते में 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर जमा करने की तैयारी में है. उल्लेखनीय है कि पहले इस ब्याज को 8.15 प्रतिशत और 0.35 प्रतिशत के विभाजन के आधार पर देने का ऐलान किया था. दिवाली से खिंचता चला आ रहा यह इंतजार अब नये साल में खत्म होने के आसार हैं.

इस साल मार्च में, ईपीएफओ के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की अध्यक्षता श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी थी.

कोरोना संकट के दौरान ईपीएफ ग्राहकों के बोझ को कम करने के लिए, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 28 मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि योजना (ईपीएफओ) में संशोधन कर भविष्य निधि की आंशिक निकासी की अनुमति दी थी.

Web Title: Interest money will be sent to PF account holders across the country on the first date of the year together

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे