आइडिया सेल्यूलर का चौथी तिमाही घाटा तीन गुना बढ़कर 930.6 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: April 28, 2018 06:20 PM2018-04-28T18:20:32+5:302018-04-28T18:20:32+5:30

इसी तरह मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन कारोबार भी 24.47 प्रतिशत घटकर 6,137.3 करोड़ रुपये रह गया। 

Idea Cellular's fourth quarter loss soars three fold to Rs 930.6 crore | आइडिया सेल्यूलर का चौथी तिमाही घाटा तीन गुना बढ़कर 930.6 करोड़ रुपये

आइडिया सेल्यूलर का चौथी तिमाही घाटा तीन गुना बढ़कर 930.6 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर का शुद्ध घाटा 2017-18 की चौथी तिमाही में लगभग तिगुना होकर 930.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 325.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। 

इसी तरह मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन कारोबार भी 24.47 प्रतिशत घटकर 6,137.3 करोड़ रुपये रह गया। 

वहीं समूचे वित्त वर्ष 2017-18 के लिए घाटा बढ़कर 4,139.9 करोड़ रुपये हो गया जो कि 2016-17 में 404 करोड़ रुपये था। पूरे साल के दौरान कंपनी की परिचालन आय घटकर 28,278.9 करोड़ रुपये रह गई जो कि पूर्व वित्त वर्ष में 36,676.8 करोड़ रुपये रही थी। 

कंपनी ने अपने वित्तीय निष्पादन में इस गिरावट के लिए कडी प्रतिस्पर्धा व नियामकीय बाधाओं को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उसने उम्मीद जताई है कि वोडाफोन के साथ उसका विलय सौदा जून 2018 तक सिरे चढ़ जाएगा।

Web Title: Idea Cellular's fourth quarter loss soars three fold to Rs 930.6 crore

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे